मंगलवार, 7 मई 2024

नाजीवाद एवं हिटलर || History Questions Answers

      नाजीवाद एवं हिटलर


1. हिटलर का जन्म कहाँ हुआ था ?


(A) जर्मनी


(B) इटली


(C) जापान


(D) आस्ट्रिया



2. नाजी पार्टी का प्रतीक चिह्न क्या था ?


(A) लाल झंडा


(B) स्वास्तिक


(C) ब्लैक शर्ट


(D) कबूतर



3. 'मीनकैम्फ' किसकी रचना है ?


(A) मुसोलनी


(B) हिटलर


(C) हिण्डेनबर्ग


(D) स्ट्रेसमैन



4. जर्मनी का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र था :


(A) आल्सस-लॉरेन


(B) रूर


(C) इवानोव


(D) बर्लिन



5. जर्मनी की मुद्रा का नाम क्या था ?


(A) डॉलर


(B) पौंड


(C) मार्क


(D) रूबल



6. हिटलर की जन्मतिथि क्या थी ?


(A) 18 मार्च, 1887


(B) 20 अप्रैल, 1889


(C) 15 जून, 1890


(D) 10 जुलाई, 1891 


7. हिटलर ने अपना प्रारंभिक जीवन कहाँ व्यतीत किया ?


(A) वियेना


(B) बर्लिन


(C) म्यूनिख


(D) जेनेवा


8. प्रथम विश्वयुद्ध में हिटलर ने कहाँ की सेना में सम्मिलित होकर युद्ध किया था ?


(A) आस्ट्रिया-हंगरी


(B) जर्मनी


(C) बवेरिया


(D) म्यूनिख



9. प्रथम विश्वयुद्ध में वीरतापूर्वक लड़ने के लिए हिटलर को कौन-सा पुरस्कार मिला था ?


(A) कांस्य पदक


(B) लौह पदक


(C) रजत पदक


(D) स्वर्ण पदक



10. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना ?


(A) 10 नवम्बर 1932


(B) 15 दिसम्बर 1932


(C) 30 जनवरी 1932


(D) 15 फरवरी 1933 


11. 'जर्मन यूथ' नामक एक युवक-संगठन कब स्थापित किया गया ?


(A) 1925 ई०


(C) 1927 ई०


(B) 1926 ई०


(D) 1928 ई०



12. 'जर्मन लेबर फ्रंट' का संगठनकर्ता कौन था ?


(A) जोसेफ गोएबेल्स


(B) जालमर शाश्ट


(C) रॉबर्ट ले


(D) गोएरिंग



13. हिटलर की गृह नीति क्या रही ?


(A) सफल रही


(B) असफल रही


(C) सफल एवं असफल दोनों रही


(D) पूर्णतया असफल रही


14. वाइमर गणतंत्र की स्थापना कब हुई थी ?


(A) 14 अगस्त, 1919


(B) 15 अगस्त, 1919


(C) 14 अगस्त, 1914


(D) 15 अगस्त, 1914


15. आयरन क्रॉस क्या था ?


(A) जर्मनी का वीरता पुरस्कार


(B) लोहे का यंत्र


(C) सड़क का चौराहा


(D) मृत्युदंड देने की मशीन


16. मीन कैम्फ क्या था ?


(A) हिटलर की आत्मकथा


(B) मुसोलिनी की आत्मकथा


(C) लेनिन की आत्मकथा


(D) तोजो की आत्मकथा 


17. हिटलर ने पोलैंड पर कब आक्रमण किया ?


(A) 23 अगस्त, 1939 को


(B) 23 अगस्त, 1940 को


(C) 1 सितम्बर, 1939


(D) 30 जनवरी, 1939 को


18. हिटलर का प्रचार मंत्री कौन था ?


(A) गोबुल्स


(B) जालमर शाष्ट


(C) गोएरिंग


(D) हिलमर



19. 'एक राष्ट-एक नेता' का नारा किसने दिया ?


(A) कैसर ने


(B) हिटलर ने


(C) मुसोलिनी ने


(D) बिस्मार्क ने


20. जर्मनी का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र था-


(A) आल्सस-लॉरेन


(B) रूर


(C) इवानोव


(D) बर्लिन


21. हिटलर के किस देश पर आक्रमण के परिणामस्वरूप द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ हुआ ?


(A) रूस पर आक्रमण


(B) अमेरिका पर आक्रमण


(C) पोलैंड पर आक्रमण


(D) इटली पर आक्रमण



22. हिटलर ने जर्मनी में किस प्रकार के राज्य की स्थापना की ?


(A) सर्वाधिकारवादी


(B) उदारवादी


(C) मार्क्सवादी


(D) समाजवादी



23. जर्मनी में वेमर गणतंत्र की स्थापना किस वर्ष की गई ?


(A) 1914 में


(B) 1917 में


(C) 1918 में


(D) 1919 में



24. जर्मनी में नवंबर क्रिमिनल्स किन्हें कहा गया ?


(A) राजतंत्र के समर्थकों को


(B) गणतंत्र के समर्थकों को


(C) समाजवादियों को


(D) कैथोलिकों को 


25. जर्मन संसद का नाम क्या था ?


(A) पार्लमा


(B) इस्टेट्स जेनरल


(C) राइख


(D) राइखस्टाग


26. हिटलर ने किस संधि को राजमार्ग की डकैती कहा था ?


(A) वर्साय की संधि को


(B) सेवर्स की संधि को


(C) निऊली की संधि को


(D) त्रियानो की संधि को







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें