1. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः किसका एक अंग था ?
(A) जुरैस्सिक लैण्ड का
(B) गोंडवाना लैण्ड का
(C) आर्यवर्त लैण्ड का
(D) अंगार लैण्ड का
2. दिल्ली में स्थित 'शांतिवन' समाधि किनकी है ?
(A) इंदिरा गांधी की
(B) जवाहरलाल नेहरू की
(C) लाल बहादुर शास्त्री की
(D) राजीब गाँधी की
3. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
4. सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
5. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?
(A) गरबा नृत्य
(B) धूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य
6. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?
(A) वैशेषिक दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) योग दर्शन
7. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन है ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) रामकृष्ण परमहंश
(D) इनमें से कोई नहीं
8. लोसांग एक उत्सव है जो कहाँ मनाया जाता है ?
(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) नागालैण्ड में
9. एलोरा के गुहा मन्दिर किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?
(A) हिन्दू धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) (A) और (B)
10. शक कलेण्डर का पहला महीना कौन होता है ?
(A) चैत्र
(B) भाद्रपद
(C) माघ
(D) वैशाख
11. चार मीनार कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) औरंगाबाद
(D) आगरा
12. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 फरवरी को
(B) 1 मार्च को
(C) 1 अप्रैल को
(D) 1 मई को
13. नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) तदर्थ
(B) दैनिक भोगी
(C) स्थायी
(D) अस्थायी
14. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) गोआ
(D) असम
15. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हुआ था ?
(A) 1993
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1995
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें