फ्रांस की क्रांति
1. फ्रांस की राजक्रांति किस ई० में हुई ?
(A) 1776
(B) 1789
(C) 1776
(D) 1832
2. बैस्टिल का पतन कब हुआ ?
(A) 5 मई, 1789
(B) 20 जून, 1789
(C) 14 जुलाई, 1789
(D) 27 अगस्त, 1789
3. प्रथम एस्टेट में कौन आते थे ?
(A) सर्वसाधारण
(B) किसान
(C) पादरी
(D) राजा
4. द्वितीय एस्टेट में कौन आते थे ?
(A) पादरी
(B) राजा
(C) कुलीन
(D) मध्यमवर्ग
5. तृतीय एस्टेट में इनमें से कौन थे ?
(A) दार्शनिक
(B) कुलीन
(C) पादरी
(D) न्यायाधीश
6. वोल्टेयर क्या था ?
(A) वैज्ञानिक
(B) गणितज्ञ
(D) शिल्पकार
(C) लेखक
7. रूसो किस सिद्धान्त का समर्थक था ?
(A) समाजवाद
(B) जनता की इच्छा (General Will)
(C) शक्ति पृथक्करण
(D) निरंकुशता
8. मांटेस्क्यू ने कौन-सी पुस्तक लिखी ?
(A) सामाजिक संविदा
(B) विधि की आत्मा
(C) दास कैपिटल
(D) वृहत ज्ञानकोष
9. फ्रांस की राजक्रांति के समय वहाँ का राजा कौन था ?
(A) नेपोलियन
(B) लुई XIV
(C) लुई XVI
(D) मिराब्यो
10. फ्रांस में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 4 जुलाई
(B) 14 जुलाई
(C) 27 अगस्त
(D) 31 जुलाई
11. फ्रांस में किस तरह का राजतंत्र था ?
(A) निरंकुश
(B) संवैधानिक
(C) प्रबुद्ध निरंकुश
(D) सीमित राजतंत्र उत्तर-(A)
12. मांटेस्क्यू ने किस सिद्धांत का समर्थन किया ?
(A) अधिकार विभाजन
(B) समाजवाद
(C) जेनरल विल
(D) लोकतंत्रवाद
13. वॉल्तेयर किस संस्था का विरोधी था ?
(A) राजतंत्र
(B) प्रजातंत्र
(C) चर्च-आधिपत्य
(D) निरंकुशवाद
14. दिदरो किस तरह का लेखक था ?
(A) विश्वकोष का संपादक
(B) दैनिक पत्र का संपादक
(C) आलोचक
(D) गद्य काव्य का लेखक
15. नेकर कब वित्तमंत्री हुआ ?
(A) 1765 ई०
(B) 1770 ई०
(C) 1776 ई०
(D) 1780 ई०
16. तुर्गों फ्रांस में किस पद पर था ?
(A) वित्तमंत्री
(B) विदेशमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) खाद्यमंत्री
17. फ्रांस की राज्यक्रांति से उत्पन्न राजनीतिक एवं सामाजिक व्यवस्था ने यूरोप के कई देशों को उसका-
(A) शत्रु बना दिया
(B) मित्र बना दिया
(C) सहायक बना दिया
(D) आश्रित बना दिया
18. नेपोलियन कब सम्राट बना ?
(A) 1804
(B) 1800
(C) 1808
(D) 1815
19. वोल्टेयर क्या था ?
(A) वैज्ञानिक
(B) गणितज्ञ
(C) लेखक
(D) शिल्पकार
20. मांटेस्क्यू द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है ?
(A) टू ट्रीटाइजेज ऑफ गवर्नमेंट
(B) दि स्पिरिट ऑफ लॉज
(C) दि सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(D) विश्वकोश
21. रूसो किस सिद्धान्त का समर्थक था ?
(A) समाजवाद
(B) जनता की इच्छा
(C) शक्ति पृथक्करण
(D) निरंकुशता
22. फ्रांस में राष्ट्रीय छुट्टी कब मनायी जाती है ।
(A) 10 जुलाई
(B) 11 जुलाई
(C) 13 जुलाई
(D) 23 जुलाई
23. फ्रांसीसी समाज कितने वर्गों
(इस्टेट्स) में विभक्त था ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
24. फ्रांस में किस राजवंश का शासन था ?
(A) बूर्बो
(B) स्टुअर्ट
(C) ट्यूडर
(D) रोमनोव
25. फ्रांस में करों का बोझ किस पर था ?
(A) कुलीनों पर
(B) भूस्वामियों पर
(C) सर्वसाधारण पर
(D) नौकरशाहों पर
26. किसने कहा था कि "मेरी इच्छा ही कानून है" ?
(A) लुई चौदहवाँ ने
(B) लुई सोलहवाँ ने
(C) नेपोलियन बोनापार्ट ने
(D) नेपोलियन तृतीय ने
27. 'लेटर दी कैचे' क्या था ?
(A) राजाज्ञा
(B) पोप का आदेशपत्र
(C) व्यापारिक हुंडी
(D) चुंगी वसूलने का अधिकारपत्र
28. 'टाइड' किस प्रकार का कर था ?
(A) राज्य द्वारा वसूला जानेवाला कर
(B) भूस्वामियों द्वारा वसूला जानेवाला कर
(C) सैनिक प्रशासन द्वारा र्वसूला जानेवाला कर
(D) पादरियों द्वारा वसूला जानेवाला कर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें