प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्वयुद्ध
1. प्रथम विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ ?
(A) 1941 ई०
(C) 1950 ई०
(B) 1952 ई०
(D) 1914 ई०
2. प्रथम विश्वयुद्ध में किसकी हार हुई ?
(A) अमेरिका की
(B) जर्मनी की
(C) रूस की
(D) इंगलैण्ड की
3. 1917 ई० में कौन देश प्रथम विश्व युद्ध से अलग हो गया ?
(A) रूस
(B) इंगलैण्ड
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
4. वर्साय की संधि के फलस्वरूप इनमें किस महादेश का मानचित्र बदल गया ?
(A) यूरोप का
(B) आस्ट्रेलिया का
(C) अमेरिका का
(D) रूस का
5. त्रिगुट समझौते में कौन कौन से देश शामिल थे ?
(A) फ्रांस, ब्रिटेन और जापान
(B) फ्रांस, जर्मनी और आस्ट्रिया
(C) जर्मनी, आस्ट्रिया और इटली
(D) इंगलैण्ड, अमेरिका और रूस
6. द्वितीय विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ ?
(A) 1939 ई० में
(B) 1941 ई० में
(C) 1936 ई० में
(D) 1938 ई० में
7. जर्मनी को पराजित करने का श्रेय किस देश को है ?
(A) फ्रांस को
(B) रूस को
(C) चीन को
(D) इंगलैंड को
8. द्वितीय विश्वयुद्ध में कौन-सा देश पराजित हुआ ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) इटली
9. द्वितीय विश्वयुद्ध में पहला एटम बम कहाँ गिराया गया था ?
(A) हिरोशिमा पर
(B) नागासाकी पर
(C) पेरिस पर
(D) लन्दन पर
10. द्वितीय विश्वयुद्ध का अन्त कब हुआ ?
(A) 1939 ई० को
(B) 1941 ई० को
(C) 1945 ई० को
(D) 1938 ई० को
11. मित्रराष्ट्र में कौन राष्ट्र शामिल नहीं थे ?
(A) इंगलैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस
12. वर्साय संधि का सबसे ज्यादा असर किस देश पर पड़ा ?
(A) इंगलैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस
13. गुप्त संधियों की प्रथा किसने शुरू की थी ?
(A) बिस्मार्क ने
(B) हिटलर ने
(C) मुसोलिनी ने
(D) विलियम द्वितीय ने
14. प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति कब हुई ?
(A) 11 नवंबर, 1918 को
(B) 11 नवंबर, 1917 को
(C) 11 नवंबर, 1914 को
(D) 11 नवंबर, 1920 को
15. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इंगलैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चर्चिल
(B) एटली
(C) लॉयड
(D) वालपोल
16. जर्मनी को द्वितीय विश्वयुद्ध में किसने पराजित किया ?
(A) रूस ने
(B) इंगलैंड ने
(C) अमेरिका ने
(D) उपर्युक्त तीनों ने
17. प्रथम विश्वयुद्ध में यू-वोट पनडुब्बियों का व्यवहार किस राष्ट्र ने किया ?
(A) इंगलैण्ड ने
(B) जर्मनी ने
(C) अमेरिका ने
(D) जापान ने
18. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद चौदह-सूत्री योजना किसने प्रस्तुत की ?
(A) लॉयड जॉर्ज ने
(B) बिंस्टन चर्चिल ने
(C) जॉर्ज क्लिमेशू ने
(D) वुडरो विल्सन ने
19. पेरिस शांति सम्मेलन में सेवर्स की संधि किसके साथ की गई ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) बुल्गेरिया
(C) हंगरी
(D) तुर्की
20. निम्नलिखित में किस संधि को 'आरोपित संधि' कहते हैं ?
(A) सेंट जर्मेन की संधि
(B) त्रियानो की संधि
(C) वर्साय की संधि
(D) निऊली की संधि
21. 'सीजफ्रेड लाइन' का निर्माण किसने किया ?
(A) इंगलैण्ड ने
(C) फ्रांस ने
(B) अमेरिका ने
(D) जापान ने
22. 'मैगिनो लाइन' का निर्माण किस देश ने किया ?
(A) इंग्लैण्ड ने
(B) अमेरिका ने
(C) फ्रांस ने
(D) जापान ने
23. म्यूनिख समझौता किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1931 में
(B) 1935 में
(C) 1938 में
(D) 1939 में
24. द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) इटली द्वारा इथियोपिया पर अधिकार
(B) जापान द्वारा मंचूरिया पर अधिकार
(C) जर्मनी द्वारा ऑस्ट्रिया पर अधिकार
(D) जर्मनी द्वारा पोलैंड पर आक्रमण
25. अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम किस वर्ष गिराया था ?
(A) 1940 में
(B) 1942 में
(C) 1943 में
(D) 1945 में
26. द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी को पराजित करने का श्रेय किस देश को दिया जाता है ?
(A) इंगलैण्ड को
(B) अमेरिका को
(C) फ्रांस को
(D) सोवियत संघ को
27. द्वितीय विश्वयुद्ध के फलस्वरूप किस साम्राज्य का पतन हुआ ?
(A) साम्राज्यवादी
(B) संघवादी
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें