गुरुवार, 16 मई 2024

Science most important question answer

 1. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है :


(A) जलयोजित कैल्शियम कार्बोनेट


(B) कैल्शियम हाइड्रेट


(C) कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट


(D) कैल्शियम सल्फेट


2. काँच को नीला रंग निम्नलिखित में से कौन प्रदान करता है ?


(A) कोबाल्ट ऑक्साइड


(B) कॉपर ऑक्साइड


(C) आयरन ऑक्साइड


(D) निकेल ऑक्साइड


3. रक्त-स्कन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है ?


(A) विटामिन D


(B) विटामिन A


(C) विटामिन C


(D) विटामिन K


4. किसकी उपस्थिति के कारण गाय का दूध का रंग पीला होता है ?


(A) जैन्थोफिल


(B) राइबोफ्लेविन


(C) राइब्यूलोस


(D) कैरोटिन


5. 'एन्जाइम' मूल रूप से क्या है ?


(A) कार्बोहाइड्रेट


(B) लिपिड


(C) प्रोटीन


(D) एमीनो अम्ल


6. कान में कितनी हड्डियाँ होती हैं ?


(A) दो


(B) चार


(C) छ:


(D) आठ


7.कपास की पैदावार में अच्छी होती है ।


(A) काली मिट्टी


(B) जलोढ़ मिट्टी


(C) रेतीली/बलुई मिट्टी


(D) दोमट मिट्टी


8.बाँदीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य में स्थित है।


(A) तमिलनाडु


(B) राजस्थान


(C) कर्नाटक


(D) केरल


9. समुद्र की गहराई द्वारा मालूम की जा सकती है।


(A) सोनार


(B) रडार


(C) डॉप्लर


(D) लेजर


10. भारत के निजी क्षेत्र में एक बड़ी विद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है ?


(A) राजमुन्द्री (आंध्र प्रदेश)


(B) नैवेली (तमिलनाडु)


(C) कोरबा (छत्तीसगढ़)


(D) दाभोल (महाराष्ट्र)


11.पशु और पौधों की जाति में सबसे बड़ी विविधता कहाँ पाई जाती है ?


(A) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में


(B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में


(C) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में


(D) मरुस्थलों में


12. वायुमण्डल के ऊपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती है ?


(A) दृश्य विकिरण से


(B) अवरक्त किरणों से


(C) पराबैंगनी विकिरण से


(D) अंतरिक्ष किरणों से


13. 'शुष्क सेल' का एनोड किससे बना होता है ?


(A) ग्रेफाइड (कार्बन)


(B) कैडमियम


(C) जस्ता (जिंक)


(D) सीसा (लेड)


14. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया ?


(A)रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर


(B) अल्बर्ट आइंस्टीन


(C ) सैमुएल कोहेन


(D) एडवर्ड टेलर


15. लाल रुधिर कोशिकाओं का उत्पादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ?


(A) यकृत


(B) हॉर्मोन


(C) अस्थि मज्जा


(D) हृदय









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें