वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
1. किसी तत्त्व के सूक्ष्मतम कण कहलाते हैं:
(a) अणु
(b) यौगिक
(c) परमाणु
(d) प्रोटॉन
2. पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता थे :
(a) रदरफोर्ड
(b) एवोगाड्रो
(c) बेकरेल
(d) डाल्टन
3. परमाणु का आकार होता है :
(a) 10-10 m
(b) 10-5 m
(c) 10-15 m
(d) 10-12 m
4. ऐलुमिनियम सल्फेट का सूत्र होता है :
(a) AISO4
(b) Al2SO4
(c) Al2(SO4)3
(d) AIS
5. CH का आण्विक द्रव्यमान होता है :
(a) 44 μ
(b) 16 μ
(c) 20 μ
(d) 32 μ
6. एक a.m.u. बराबर होता है :
(a) 1 x 10-24 ग्राम
(b) 1.66 × 10-24 ग्राम
(c) 1 ग्राम
(d) 4 x 10-24 ग्राम
7. एवोगाड्रो संख्या का मान होता है :
(a) 1 x 10-24
(b) 6.022 x 10-23
(c) 6.022 x 1023
(d) 1 x 1023
8. 1 मोल कार्बन बराबर होता है :
(a) 12 ग्राम
(b) 24 ग्राम
(c) 1.2 ग्राम
(d) 2.4 ग्राम
9. किसी गैस के 1 मोल का आयतन N.T.P. या S.T.P. पर होगा:
(a) 1 लीटर
(c) अनिश्चित
(b) 11.4 लोटर
(d) 22.4 लीटर
10. S.T.P. या N.T.P. पर हाइड्रोजन गैस के 224 ml में मोलों की संख्या है :
(a) 1.0
(c) 0.01
(b) 0.1
(d) 0.004
11. बेकिंग पाउडर या बेकिंग सोडा है:
(a) Na2CO3.10H2O
(b) NaHCO3
(c) Na2SO4. 10H O
(d) Na₂SO
12. 22 ग्राम CO₂ में 0 के कितने परमाणु उपस्थित होते है ?
(a) 6.022 x 1023
(c) 6.022 x 1022
(b) 60.22 x 1023
(d) इनमें से कोई नहीं
13. फ्लुओरीन का अणु-सूत्र होता है :
(a) C60
(b) C12
(c) C6
(d) C
14. कार्बन डाइऑक्साइड के सभी नमूनों में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात हमेशा 3:8 रहता है । यह किस नियम के अनुकूल है ?
(a) पदार्थ की अनश्वरता का नियम
(b) स्थिर अनुपात का नियम
(c) अपवत्यं अनुपात का नियम
(d) गैसीय आयतन का नियम
15. किस वैज्ञानिक के अनुसार परमाणु अविभाज्य होता है ?
(a) रदरफोर्ड
(c) प्राउट
(b) डाल्टन
(d) बोर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें