बुधवार, 22 मई 2024

Most important Question Answer

 1. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः किसका एक अंग था ?


(A) जुरैस्सिक लैण्ड का

(B) गोंडवाना लैण्ड का

(C) आर्यवर्त लैण्ड का

(D) अंगार लैण्ड का


2. दिल्ली में स्थित 'शांतिवन' समाधि किनकी है ?


(A) इंदिरा गांधी की

(B) जवाहरलाल नेहरू की

(C) लाल बहादुर शास्त्री की

(D) राजीब गाँधी की


3. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?


(A) उड़ीसा

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल


4. सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?


(A) मुम्बई

(B) हैदराबाद

(C) जयपुर

(D) लखनऊ


5. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?


(A) गरबा नृत्य

(B) धूमर नृत्य

(C) गैर नृत्य

(D) घुड़ला नृत्य


6. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?


(A) वैशेषिक दर्शन

(B) न्याय दर्शन

(C) सांख्य दर्शन

(D) योग दर्शन


7. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन है ?


(A) राजा राममोहन राय

(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(C) रामकृष्ण परमहंश

(D) इनमें से कोई नहीं


8. लोसांग एक उत्सव है जो कहाँ मनाया जाता है ?


(A) सिक्किम में

(B) अरुणाचल प्रदेश में

(C) केरल में

(D) नागालैण्ड में


9. एलोरा के गुहा मन्दिर किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?


(A) हिन्दू धर्म से

(B) बौद्ध धर्म से

(C) जैन धर्म से

(D) (A) और (B)


10. शक कलेण्डर का पहला महीना कौन होता है ?


(A) चैत्र

(B) भाद्रपद

(C) माघ

(D) वैशाख


11. चार मीनार कहाँ स्थित है ?


(A) दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) औरंगाबाद

(D) आगरा


12. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?


(A) 1 फरवरी को

(B) 1 मार्च को

(C) 1 अप्रैल को

(D) 1 मई को


13. नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?


(A) तदर्थ

(B) दैनिक भोगी

(C) स्थायी

(D) अस्थायी


14. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?


(A) गुजरात

(B) उड़ीसा

(C) गोआ

(D) असम


15. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हुआ था ?


(A) 1993

(B) 1996

(C) 1998

(D) 1995












मंगलवार, 21 मई 2024

मानव शरीर से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल general knowledge #gk #gyani2

 1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?


(A) लार ग्रंथि

(B) थायरॉइड

(C) यकृत

(D) आमाशय


2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?


(A) एस्ट्रोजन

(B) प्रोजेस्टरॉन

(C) रिलैक्सिन

(D) सभी कथन सत्य है


3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?


(A) सेरीब्रम

(B) थायरायड

(C) सेरिबेलम

(D) इनमें से कोई नहीं


4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?


(A) स्पाइनल कार्ड

(B) सेरिबेलम

(C) हाइपोथैलेमस

(D) पिट्यूटरी


5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?


(A) कूटपाद

(B) कोशिका मुहँ

(C) सीलिया

(D) गुदाद्वार


6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?


(A) पेप्सिन

(B) ट्रिप्सिन

(C) टाइलिन

(D) कइमोट्रिप्सिन


7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?


(A) श्वसन

(B) श्वासोच्छ् वास

(C) प्रश्वास

(D) निःश्वसन


8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?


(A) अमीनो अम्ल

(B) ग्लूकोज

(C) वसा अम्ल

(D) सूक्रोज


9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?


(A) किण्वन

(B) विसरण

(C) दहन

(D) प्रकाशसंश्लेषण


10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?


(A) विघटन

(B) दहन

(C) परिवर्तन

(D) संश्लेषण


11. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ?


(A) ग्लूकोज

(B) स्टार्च

(C) सुक्रोज

(D) प्रोटीन


12. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?


(A) 90/60

(B) 120/80

(C) 200/130

(D) 140/160


13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?


(A) पियामीटर

(B) मीटर

(C) ड्यूरामीटर

(D) ऐरेक्नवायड


14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?


(A) ऑप्टिक पालि

(B) ध्राणेंद्रिय पालि

(C) सेरीब्रम

(D) इनमें से कोई नहीं


15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?


(A) सेरीबेलम

(B) हाइपोथैलेमस

(C) सेरीब्रम

(D) स्पाइनल कॉर्ड











रविवार, 19 मई 2024

भारत से संबंधित जनरल नॉलेज सामान्य ज्ञान #gyani2

 1. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?


(A) सरोजिनी नायडू

(B) किरन बेदी

(C) विमला देवी

(D) मदर टेरेरसा


2. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?


(A) सरोजिनी नायडू

(B) सुष्मिता सेन

(C) प्रतिभा पाटिल

(D) ममता बनर्जी


3. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?


(A) उमा भारती

(B) सुष्मिता सेन

(C) एम. फातिमा बीवी

(D) कर्णम मल्लेश्वरी


4. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?


(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लार्ड माउंट बेटन

(C) लॉर्ड डफरिन

(D) लॉर्ड लिट्टन


5. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?


(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) मोरारजी देसाई


6. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?


(A) 26 जनवरी 1950

(B) 15 अगस्त 1947

(C) 15 अगस्त 1948

(D) अन्य


7. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?


(A) प्रतिभा पाटील

(B) एम. फातिमा बीवी

(C) इंदिरा गांधी

(D) अन्य


8. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?


(A) अब्दुल कलाम

(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी


9. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?


(A) हरगोबिंद खुराना

(B) मदर टेरेसा

(C) अमर्त्य सेन

(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर


10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?


(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

(B) फिरोजशाह मेहता

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) लाला लाजपत राय


11. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?


(A) राकेश शर्मा

(B) कल्पना चावला

(C) सुनीता विलियम्स

(D) अन्य


12. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?


(A) तारा चेरियन

(B) विमला देवी

(C) रीना कौशल धर्मशक्तु

(D) डॉ. अमृता पटेल


13. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?


(A) राजा हरिश्चन्द्र

(B) किशन कन्हैया

(C) पुंडलिक

(D) भीष्म प्रतिज्ञा


14. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?


(A) 1934

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1913


15. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?


(A) भरत चक्रवर्ती

(B) हिन्दुस्तान

(C) सिंधु शब्द से

(D) अन्य






शनिवार, 18 मई 2024

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | #gyani2

 भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | 


1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?


(A) महाराणा प्रताप

(B) चन्द्रगुप्त मौर्या

(C) भरत चक्रवर्ती

(D) अशोका मौर्या


2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?


(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) दिल्ली

(D) मद्रास


3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?


(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्यप्रदेश


4. भारत में कुल कितने राज्य है ?


(A) 28

(B) 29

(C) 36

(D) 15


5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?


(A) गण्डकी

(B) कोसी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा


6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?


(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गोमती

(C) गंगा

(D) चम्बल


7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?


(A) चारमीनार

(B) कुतुब मीनार

(C) झूलता मीनारा

(D) शहीद मीनार


8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?


(A) भाखड़ा बांध

(B) इंदिरा सागर बांध

(C) हीराकुण्ड बाँध

(D) नागार्जुन सागर बाँध


9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?


(A) चेनानी– नैशारी सुरंग

(B) जवाहर सुरंग

(C) मलीगुड़ा सुरंग

(D) कामशेट सुरंग


10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?


(A) हरमंदिर साहिब

(B) हाम्पी

(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

(D) गोमतेश्वर


11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?


(A) 1917

(B) 1915

(C) 1916

(D) 1925


12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?


(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय

(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय

(C) वनस्थली विद्यापीठ

(D) LSR महिला विश्वविद्यालय


13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?


(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) मुम्बई

(D) बैंगलुरू


14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?


(A) कमलजीत संधू

(B) सुचेता कृपलानी

(C) राजिया बेगम

(D) बछेंद्री पाल


15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?


(A) कल्पना चावला

(B) रजिया सुल्तान

(C) बछेन्द्री पाल

(D) सुचेता कृपलानी